बाबिल खान की टीम ने दावा किया है कि वीडियो में एक्टर की कही गई बातों को गलत समझा गया है. वहीं राघव जुयाल ने भी वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है.
Babil Khan Clarification On Viral Video: बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वे बॉलीवुड को बेकार बता रहे हैं. वीडियो में बाबिल ने अनन्या पांडे, शनाया कपूर समेत कई सेलेब्स का नाम लेकर उन्हें रूड कहा है. इस वीडियो को लेकर अब बाबिल खान की टीम ने सफाई दी है और बताया है कि एक्टर मुश्किल दिनों से गुजर रहे हैं.
बाबिल खान की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें दावा किया गया है कि वीडियो में एक्टर की कही गई बातों को गलत समझा गया है. स्टेटमेंट में लिखा है- पिछले कुछ सालों में, बाबिल खान ने अपने काम के लिए बहुत प्यार और तारीफ हासिल की है. साथ ही अपनी मेंटल के बारे में खुलकर बात करने के लिए भी. किसी और की तरह, बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है और ये उनमें से एक था.
‘वीडियो को गलत तरीके से समझा गया’
स्टेटमेंट में आगे लिखा है- ‘हम उनके (बाबिल खान) सभी वेल विशर्स को तसल्ली देना चाहते हैं कि वो सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे. हालाकि, बाबिल के एक वीडियो को गलत तरीके से समझा गया है और रिफ्रेंस से बाहर ले जाया गया है. क्लिप में, बाबिल अपने कुछ साथियों को ईमानदारी से मान रहे थे, जिनके बारे में उनका मानना है कि वे भारतीय सिनेमा के डेवलप्ड सीनारियो में सार्थक योगदान दे रहे हैं.’
वीडियो में क्यों लिया सेलेब्स का नाम?
बाबिल की टीम ने आगे बताया- ‘अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कलाकारों का उनका मेंशन तारीफ के कॉन्टेक्स्ट से आया था. उनकी क्रेडिबिलिटी , जुनून और इंडस्ट्री में विश्वसनीयता और दिल को बहाल करने के कोशिशों के लिए. हम मीडिया और जनता से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे खंडित वीडियो क्लिप से नतीजा निकालने के बजाय उनके शब्दों के पूरे सार पर विचार करें.’
वायरल वीडियो पर राघव जुयाल ने किया रिएक्ट
वहीं राघव जुयाल ने भी बाबिल खान के वीडियो पर रिएक्ट किया है और बताया है कि बाबिल फिलहाल मेंटली स्ट्रगल कर रहे हैं. ई-टाइम्स से बात करते हुए राघव ने कहा- ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा क्यों कहा है. अगर आपने मेरे इंस्टा पोस्ट देखे हैं, तो मैंने हमेशा बहुत सपोर्ट किया है. वो जाहिर तौर पर बहुत परेशान है. मैंने उनकी मां सुतापा मैम से बात की और उन्होंने कहा कि वो एंग्जाइटी अटैक से गुजर रहे हैं. वो हैदराबाद में हैं. उन्हें कल से शूटिंग शुरू करनी है.’
और पढ़ें